
जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 घंटे में इतने आंतकी हुए ढेर
जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 घंटों में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच सदस्यों को ढेर कर दिया है। मृतकों में जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने ऑपरेशन को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी बताया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार रात बडगाम जिले के चर्रेशरीफ और पुल्मा जिले के नायरा में अभियान चलाया। इस बीच, बडगाम में एक और पुलवामा में चार आतंकवादी मारे गए।
जाहिद मंजूर वानी जम्मू-कश्मीर के प्रमुख जैश कार्यकर्ताओं में से एक था। जाहिद 14 फरवरी, 2019 को लेतपुरा की घटना में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर में शनिवार शाम एक बार फिर आतंकियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की।
कुलगाम जिले में एक पुलिसकर्मी की मौत के बाद अब पुलवामा के नायरा इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी है। मौके पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की बड़ी टुकड़ियों ने मोर्चा संभाला। उधर, कुलगाम जिले के हसनपोरा में शनिवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह कुलगाम थाने में तैनात था। एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जगह-जगह नजर रखी जा रही है। वहीं, आतंकियों की हिम्मत का जवाब दिया जा रहा है।