लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कार्यवाहक योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने अपने पति दयाशंकर सिंह से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। मामला पहले से कोर्ट था जिसे दोबारा शुरू करने के लिए स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है।
दरअसल, स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह का विवाद काफी पहले चल रहा है। दयाशंकर सिंह ने हाल ही में हुए चुनाव में बलिया की सदर सीट से चुनाव जीते हैं। वहीं पिछली सरकार में स्वाति सिंह मंत्री बनी थीं। स्वाति सिंह की एंट्री भी काफी नाटकीय ढंग से राजनीति में हुई थी।
स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था। इसी बीच मायावती पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने स्वाति सिंह पर अभद्र टिप्पणी की थी।