
जानिए किस मामले के चलते ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को भेजा समन?
मुम्बई। पनामा पेपर्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश न होने के बाद आज ऐश्वर्या राय बच्चन केंद्रीय एजेंसी के दिल्ली कार्यालय के सामने पेश हुईं। मामले में ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को FEMA मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। ईडी ने इससे पहले भी 9 नवंबर 2021 को फेमा की धारा 37 के तहत ऐश्वर्या राय को तलब किया था।
समन उनके मुंबई स्थित आवास ‘प्रतिक्षा’ में भेजा गया था। अभिनेत्री को 15 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था। साथ ही उनके पति अभिषेक बच्चन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम उन 300 भारतीयों की सूची में शामिल है, जिनका नाम पनामा पेपर लीक में था, जिसमें 11.5 मिलियन टैक्स दस्तावेज लीक हुए थे।
खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन को भी ईडी नोटिस देकर बुलाने वाली हैं. बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में Mossack Fonseca नाम की एक कंपनी के लीगल डॉक्यूमेंट्स लीक हुए थे। जिसमें भारत के साथ-साथ 200 देशों के सेलेब्स और राजनेताओं के नाम सामने आए थे, जिन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। इन दस्तावेजों में साल 1977 से 2015 तक की जानकारी दी गई थी। यह पेपर एक जर्मन न्यूजपेपर ने पनामा पेपर्स के नाम से 2016 में प्रकाशित किए थे।
इस लिस्ट में भारत से 300 लोगों के नाम सामने आए थे। जिसमें अमिताभ बच्चन, एश्वर्या राय और अजय देवगन के नाम भी शामिल थे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। जिसके बाद केंद्र ने केस के लिए मल्टी एजेंसी ग्रुप (MAG) का गठन किया था. MAG में CBDT, ED, FIU और RBI को शामिल किया गया था. MAG सभी नामों की जांच करके रिपोर्ट SIT और केंद्र सरकार को दे रही थी.