SportsTrending

बड़ी खबर: रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास ….

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 'प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए मुझे 20 साल हो गए। भारत और अपने राज्य कर्नाटक

नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी है। उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इंदौर में 15 अप्रैल, 2006 को हुए अपने डेब्यू मैच में रॉबिन ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की पारी खेली थी। भारत ने ये मैच सात विकेट से जीता था।

रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए मुझे 20 साल हो गए। भारत और अपने राज्य कर्नाटक के लिए मुझे खेलने को मिला, जो मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। मेरी यात्रा काफी खूबसूरत रही। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है। इसलिए, मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: