![सीएम नीतीश](/wp-content/uploads/2021/08/nitish-kumar-1533383102-64892410.jpeg)
बड़ी खबर: यूपी की फूलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगें नीतीश कुमार, अफवाहों पर लगाया विराम
तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि मेरी इच्छा इन लोगों को आगे बढ़ाने की है तेजस्वी यादव ने कहा कि हरियाणा में
पटना: बिहार (BIHAR)के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(NITISH KUMAR) ने उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरों पर विराम लगा दिया है। नीतीश कुमार ने साफ किया कि फोटो से चुनाव लड़ने की बात बेकार की है इस बात में कोई सच्चाई नहीं है नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग से काम कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग हर दिन से भाषण बाजी कर रहे हैं। मेरा सिर्फ एक ही मकसद है विपक्ष (OPPOSITION)को एकजुट करना और उस मिशन में लगा हुआ है इसके अलावा मेरी कोई चाहत नहीं है।
तेजस्वी यादव(TEJASWI YADAV) की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि मेरी इच्छा इन लोगों को आगे बढ़ाने की है तेजस्वी यादव ने कहा कि हरियाणा में देवीलाल जी की याद में हर साल एक कार्यक्रम होता है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला जी का फोन आया था उसमें मैं और नीतीश जी दोनों दोनों जा रहे हैं हम लोगों को मिलकर भाजपा को हटाना है इस काम से हम लोग लगे हुए हैं।