भारत सरकार आजादी के जश्न को यादगार बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां कर रही है। जिसमें पीएम मोदी की अपनी सभी प्रोफाइल पर तिंरगा लगाने और हर घर तिरंगा फहराने की अपील भी शामिल है।
इसके अलावा भारत सरकार ने एक और आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक, देश की ऐतिहासिक इमारतों में अगले 10 दिन तक एंट्री फीस नहीं लगेगी। यह आदेश 5 अगस्त यानी शुक्रवार से लागू होगा। इसके तहत पर्यटक 15 अगस्त तक देशभर की ऐतिहासिक इमारतों में फ्री में प्रवेश होगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने देशभर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षित सभी स्मारकों और स्थलों में पांच से 15 अगस्त तक मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में किया जा रहा है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक ट्वीट में कहा कि..