उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिए बड़ा फैसला
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसी कड़ी में अब बीजेपी विधानसभा चुनाव में किये गए वादों को पूरा करने में जुट गई है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दीवाली और होली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भाजपा द्वारा किया गया था। भाजपा मुफ्त सिलेंडर के लिए सीधे खाते में पैसा भेजने पर विचार कर रही है।
बता दें कि एक सिलेंडर के लिए 914.50 रुपये देने पर विचार किया जा रहा है। पहली किश्त इसी दीवाली पर भेजी जाएगी। लाभार्थियों के बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराने की कार्यवाही तेज की जा चुकी है। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार जोर-आजमाइश करते हुए नज़र आ रही है। इसी कड़ी में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराना है।