
कानपुर देहात का नाम बदलने की फिर उठी मांग, उद्यमी ने मंत्री राकेश सचान से की बात
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी ने प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम और निर्यात मंत्री राकेश सचान के सामने बात रखी।
कानपुर: प्रदेश की अर्थव्यवस्था औद्योगिक विकास को अधिक देने वाले कानपुर देहात ने विकास की ओर खास औद्योगिक विकास की संभावना है। कानपुर देहात में बहुत जमीन मौजूद है इसके पहले इसका नाम कानपुर देहात हटाकर कानपुर गठन किया गया ताकि मौजूद उजनी कानपुर ग्रेटर के नाम से उसकी छवि बना सके। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी ने प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम और निर्यात मंत्री राकेश सचान के सामने बात रखी।
मंत्री के आवास पर पहुंचे कुछ पदाधिकारियों ने कहा कानपुर देहात का नाम सुनते ही किसी पिछड़े जिले की छवि बनती है जो कानपुर से जुड़े और उसकी विकास की संभावनाएं भी है तो उसे कानपुर ग्रेटर नाम दिया जाए । कानपुर देहात नाम होने की वजह से बड़े अधिकारी भी यहां आने से बचने क्योंकि तैनाती स्थल का नाम कानपुर देहात होती अत्तारी बचना चाहते हैं कानपुर ग्रेटर होगा तो अधिकार भी वहां जाने पर अजीब संभव नहीं करेंगे और वे वहां कार्य करने के लिए उत्सुक होंगे।