* कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, कांग्रेस के भारी भरकम नेता मुख्यालय पहुंचे
लखनऊ। ईडी ने नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील कर दिया है और बिना निर्देशों के परिसर न खोलने के भी सख्त आदेश दिए हैं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एकाएक मुर्छित पड़ी कांग्रेस में जैसे जान आ गई। कांग्रेस के भारी भरकम नेता मुख्यालय कूच कर चुके हैं। कई पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्यालय पहुंच भी गए हैं। मामले को देखते हुए किसी अनहोनी की आशंका के चलते पहले से ही वहां अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है।
घटना को लेकर भड़की कांग्रेस ने सरकार पर जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। अचानक नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील होने से आगबबूला कांग्रेस ने लोकसभा में कहा है कि जांच एजेंसी ईडी विपक्षी दलों को कुचलने के लिए भाजपा सरकार का औजार बन चुकी है।
ईडी ने यह कार्रवाई ऐसे वक्तस में की है जब कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है और उसे घेरने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस के सभी बड़े नेता मुख्यालय पहुंच रहे हैं। इसी के मद्देनजर 10 जनपथ के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेस नेताओं ने आज लोकसभा में जमकर हंगामा काटा।
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मनीलॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार के मुख्यालय समेत दिल्लील में 12 जगहों पर छापा मारा था। ईडी इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ करती रही है। अफसरों ने पांच दिनों में राहुल गांधी से 50 घंटे से ज्यादा पूछताछ की है। इसी मामले में कांग्रेस नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़के से भी पूछताछ की जा चुकी है। ईडी ने पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इसी के तहत उसकी कार्रवाई जारी है। अब देखना ये है कि कार्रवाई किस दिशा में आगे बढ़ती है। ऐसे में एक बात जरूर है कि सख्ती इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में किसी बड़े नेता की गिरफ्तारी से इन्कार नहीं किया जा सकता। हो सकता है अचानक देश का राजनीतिक घटनाक्रम इसे बढ़ते तापक्रम की ओर ले जाए।