IndiaTrending

बड़ी खबर: सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत

रक्षा प्रवक्ता कर्नल ए.एस. वालिया ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे एक अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान के दौरान हुआ।

नई दिल्ली: तवांग (अरुणाचल प्रदेश), पांच अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक पायलट की मौत हो गई वहीं दूसरे पायलट के घायल होने की खबर है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल ए.एस. वालिया ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे एक अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान के दौरान हुआ।

हिमाचल में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं- PM मोदी

हादसे की जांच के आदेश…

मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर चीनी सीमा के पास न्यामजंग चू में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। 5वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग को छोड़कर यह चीता हेलीकॉप्टर सुरवा सांबा इलाके से आ रहा था। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। दूसरी तरफ, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: