Mayawati की अध्यक्षता BSP कार्यालय में बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज एक बड़ी बैठक करने जा रही हैं। राजधानी स्थित बसपा कार्यालय में होने वाली इस बड़ी बैठक की अध्यक्षता खुद मायावती करेंगी।
बैठक में मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष और बामसेफ के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। संगठन विस्तार, बूथ गठन के साथ ही कैडर कैम्प की तैयारियों की जानकारी ली जाएगी। संगठन में फेरबदल की संभावना भी जताई जा रही। मायावती दिल्ली से वापस लौटने के बाद मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही हैं। बैठक में नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश चंद्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पल, एमएलए उमा शंकर सिंह, एमएलसी भीम राव अंबेडकर सहित पूर्व एमपी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमटने वाली बसपा पिछले विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ एक ही सीट जीतने में कामयाब रही थी। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को 10 सीटें तब मिली थी जब सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी। चूंकि सपा से गठबंधन टूट चुका है इसलिए अब लोकसभा चुनाव में भाजपा-सपा से मुकाबले के लिए मायावती पदाधिकारियों से तैयारियों में पूरी तरह से जुटने का आह्वान करेंगी ताकि वर्ष 2014 जैसी स्थिति फिर न देखनी पड़े।