ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, 14 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को टीकाकरण महाअभियान शुरू हुआ. इस मौके पर हजीरा सिविल अस्पताल पहुंचकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. लेकिन सड़क रास्ते से दिल्ली से ग्वालियर आते वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. इस बड़ी लापरवाही के कारण 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. सिंधिया निरावली से हजीरा IIITM तक बिना सुरक्षा और फॉलो वाहन के आए.
दरअसल, पुलिस का पायलट वाहन सिंधिया की गाड़ी की पायलटिंग करने के बजाए मुरैना बॉर्डर पर लेने गए वाहन पूरे रास्ते सिंधिया जैसे दिखने वाले दूसरी गाड़ी की पायलटिंग करता रहा. जब तक पुलिसकर्मियों को अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी बहुत आगे निकल चुकी थी. इस तरह सिंधिया बिना किसी सुरक्षा करीब 6 से 7 किलोमीटर का चले गए.
लापरवाही की यह घटना मुरैना और ग्वालियर पुलिस के बीच कार्डिनेशन की कमी के चलते हुई है. एक टीआई, 5 सब इंस्पेक्टर समेत 14 पुलिसकर्मी इस पूरे मामले में सस्पेंड कर दिए गए हैं. बता दें सस्पेंड पुलिस कर्मियों में 9 मुरैना के और 5 ग्वालियर के हैं.
सिंधिया ने किया कमलनाथ का धन्यवाद
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ की वैक्सीनेशन अभियान के समर्थन में की गई अपील पर कमलनाथ का धन्यवाद करते हुए कहा है कि देर आए दुरुस्त आए. उन्होने कहा कि ग्वालियर का नाम बदलने की कांग्रेसी मांग पर कहा कि नामदारों की पार्टी कांग्रेस को पहले अपना नाम बदलना चाहिए.