एनआईए का बड़ा खुलासा, दिल्ली समेत इन शहरों में हो सकता है आतंकी हमला
दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके कुछ सहयोगियों समेत हवाला आपरेटरों के खिलाफ मुंबई में एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एनआईए ने करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान एनआईए ने रेड के बाद कहा कि आतंकवादी मुंबई,दिल्ली जैसे शहरों में हिंसा भड़काना चाहते हैं।
ये भी पढ़े :- दिल्ली के मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चलाया गया अतिक्रमण अभियान, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल
यह छापेमारी यूएपीए के तहत गिरफ्तार दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर द्वारा खुलासे के बाद सुबह शुरू हुई। वहीं एनआईए की माने तो, डी-कंपनी के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क में डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ उसके सहयोगियों हाजी अनीस, छोटा शकील, जावेद पटेल और टाइगर मेमन से जुड़े आतंकवादी शामिल हैं। जिसे लेकर जांच हो रही है।
ये भी पढ़े :- शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर, लोगों ने सडक पर उतर किया प्रदर्शन
एनआईए के मुताबिक, डी-कंपनी के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों हाजी अनीस, छोटा शकील, जावेद पटेल और टाइगर मेमन से जुड़े आतंकवादी शामिल हैं। हथियारों की तस्करी, नार्को आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, नकली करेंसी का प्रचलन और आतंकी फंड जुटाने के लिए प्रमुख संपत्तियों के अनधिकृत कब्जे और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा सहित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के साथ सक्रिय सहयोग की जांच की जा रही है। एनआईए ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।