
उदयपुर हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, हत्या से हत्यारों ने की थी गौहर चिश्ती से मुलाकात
जयपुर : राजस्थान के उदयपुर मे हुए हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें इस हत्याकांड के तार अजमेर से जुड़ते नजर आ रहे है. यह सच सामने आने के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गयी है. इसके साथ ही एनआईए और राजस्थान एटीएस उदयपुर हत्याकांड में गौहर चिश्ती से जुड़ रहे है.
ये भी पढ़े :- Happy Birthday Rajnath Singh: पीएम मोदी ने दी रक्षामंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं…
इस खुलासे के बाद गौहर चिश्ती(Gauhar Chishti) को अजमेर पुलिस(Ajmer Police) ने गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की गयी है. एटीएस ने पाकिस्तान के 18 नंबर के भारत में 300 लोगों से लिंक की जांच के लिए पत्र लिखा है. इसको लेकर आज फ्लैग मार्च निकालने वाली है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा कड़ी करने के पीछे पहली वजह उदयपुर हत्याकांड के तार अजमेर से जुड़ना और खादिम गौहर चिश्ती कि इस हत्याकांड में भूमिका का शक होना है.
ये भी पढ़े :- गठबंधन पर बोले ओमप्रकाश राजभर, कहा – मेरी तरफ से ‘ऑल इज वेल’
जांच एजेंसियों को प्राप्त हुए इनपुट में 17 जून को अजमेर में भड़काऊ नारेबाजी करने वाले गौहर चिश्ती का कन्हैयालाल हत्याकांड के तार जुड़ रही है. कन्हैया लाल हत्याकांड(Kanhaiya Lal murder case) के आरोपियों रियाज और गोस मोहम्मद की गौहर चिश्ती से पहले ही पहचान थी. राजस्थान एटीएस(Rajasthan ATS) समेत जांच एजेंसियां अब यह जांच कर रही है कि 15 से 20 जून के बीच क्या रियाज और गोहर चिश्ती के बीच कोई मीटिंग हुई थी. क्या अजमेर में भडकाऊ नारेबाजी और उसी दिन रियाज के हत्या करने की मंशा का विडियो बनाने में क्या लिंक है.