बड़ा फैसला: खरीफ फसलों के लिए मोदी सरकार ने एमएसपी बढ़ाएं
देश में नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की फसलों की खरीद-बिक्री को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत किसानों की खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। इसलिए किसानों को अपनी फसल बेचते समय बड़ी राहत मिलेगी। वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि के साथ, किसानों के पास अब अपनी फसल को नई कीमतों पर बेचने और अपनी आय बढ़ाने का अवसर होगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तिल के दाम 523 रुपये बढ़ाने का फैसला किया गया. मूगा की कीमतों में 480 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी होगी। सूरजमुखी पर 358 रुपए प्रति क्विंटल मूंगफली के भाव में 300 रुपए का इजाफा गौरतलब है कि 2014 से पहले 1-2 फसलें खरीदी जाती थीं।
Also read – UP MLC 2022: भाजपा के सभी नौ प्रत्याशी एक साथ करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद बची हुई फसलों को जोड़ने से किसानों की आय में भी इजाफा हुआ है. खासतौर पर सरकार ने लगातार तीसरे साल खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है। कैबिनेट बैठक में 17 खरीफ फसलों के नए एमएसपी को मंजूरी दी गई।