
न्यू ईयर सेलिब्रेशन में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, तो पुलिस प्रशासन ने की ये कार्रवाही
देहरादून। राज्य में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए , उत्तराखंड सरकार ने नए साल से पहले ही बचाव और सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। लेकिन नए साल की शुरुआत के जश्न में लोगों ने इन दिशानिर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई । जिसपर कार्रवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर विभन्न इलाको में। जमकर चालान काटे । निजी और सार्वजनिक आयोजनों पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी रही। इस बीच जिले में 450 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने नए वर्ष को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए थे। पार्टी में अनिवार्य रूप से फेस मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन करवाने और हुड़दंग पर अंकुश लगाने के लिया भी कहा गया था। इसके साथ ही डीएम ने पुलिस विभाग को भी सभी चेक पोस्ट और बैरियर से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग करने को कहा था, ताकि कोई नशे में वाहन न चला रहा हो। इस पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से देहरादून जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एमवी एक्ट व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का चालान किया गया। देर शाम तक 477 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी थी।