
बरेली: मतदान से तीन दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने बरेली में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां वर्चुअल रैली के माध्यम से मतदाताओं को लुभाएंगे, वही योगी आदित्यनाथ रोड शो और गृह मंत्री अमित शाह दो जनसभाएं करेंगे।
बरेली की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस बार भी पार्टी क्लीन स्वीप करने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 फरवरी के दिन सहारा मैदान पर सभा करनी थी। मैदान पर पानी भरा तो इस कार्यक्रम को वर्चुअल रैली में बदल दिया गया। शहर के सभी प्रमुख मैदानों पर वर्चुअल रैली के लिए स्क्रीन लगाई जा रही हैं। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी एक-एक हजार लोगों को वर्चुअल रैली से जोड़ा जाएगा।
भाजपा के प्रचार को धार देने के लिए योगी आदित्यनाथ भी आज बरेली पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ शाम को तिलक इंटर कॉलेज से रोड शो शुरू करेंगे। रोड शो बरेली शहर और बरेली कैंट विधानसभा को कवर करेगा। रात 12 बजे के बाद योगी का कार्यक्रम फाइनल हुआ था। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी कार्यक्रम की अंतिम तैयारी में जुटे हुए हैं।
उधर, गृह मंत्री अमित शाह दोपहर लगभग 12 बजे भोजीपुरा पहुंच जाएंगे। वो पहले भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा को संबोधित कर अपने प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य के लिए वोट मांगेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से आंवला उड़ जाएंगे। आंवला में भारतीय जनता पार्टी के धर्मपाल सिंह के लिए वोट मांगेंगे।