
पटना में जख्मी हालत में मिली मासूम बच्ची, हथेली पर खंरोच कर लिखा था ‘आई हेट यू’
पटना के मारिया कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को एक लड़की बेहोशी की हालत में मिली। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बच्ची गंभीर रूप से घायल है। उसका हाथ खरोंचा हुआ है और उस पर ‘आई हेट यू’ लिखा है। इसके अलावा उसके शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि लड़की गया की रहने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने आवास से सामान लेने डालमिया बाजार गई थीं लेकिन पटना कैसे पहुंचीं, इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पटना पुलिस के मुताबिक युवती मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के साथ एक संस्थान में पढ़ती है। जहां आनंद नाम का शख्स उसे परेशान करता था। पुलिस को आशंका है कि उसने वारदात को अंजाम दिया होगा। वहीं घरवालों का कहना है कि आनंद की तरफ से उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं।
लड़की को सूचना देने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। युवती से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।