केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं के बाद अब मजदूर कर सकेंगे मुफ्त सफर
दिल्ली : दिल्ली सरकार(Delhi Government) इन दिनों पूरी तरह से एक्टिव हैं। हर रोज अपने राज्य में सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। इस बार केजरीवाल सरकार ने मजदूरों के लिए बस यात्रा फ्री (मुफ्त) करने का ऐलान किया है। दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) ने कहा कि, जहां पहले सभी निर्माण मजदूरों को यात्रा के लिए 1000 रुपये से 3000 रुपये प्रति माह खर्च करना पड़ता था। लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने ऐसे मजदूरों के लिए बस यात्रा मुफ्त करने का फैसला किया है। इस फैसले से राज्य के करीब 10 लाख मजदूरों को फायदा होगा।
ये भी पढ़े :- तमिलनाडु “चरक शपथ ग्रहण” को लेकर बर्खास्त किए गए मदुरै मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रथिनवेल, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
” हमने आज महत्वपूर्ण फैसला लिया है ” – मनीष सिसोदिया
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ”हमने आज महत्वपूर्ण फैसला लिया है. दिल्ली में निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मज़दूरों को आने जाने के लिए पैसा न खर्च करना पड़े, इसके लिए सबको मुफ्त बस पास की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि जब केजरीवाल जी ने न्यूनतम मजदूरी 15 हजार की तो बीजेपी की मजदूर यूनियन ही इसके खिलाफ कोर्ट चली गईऔर बोली इससे मजदूरों का दिमाग खराब हो जाएगा.”
ये भी पढ़े :- “नाईट क्लब” में एक अज्ञात महिला के साथ नजर आये राहुल गाँधी, जानिये आखिर कौन है वह युवती ?
2019 में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए किया था मुफ्त सफर
बताया जा रहा है कि, “दिल्ली सरकार केवल उन्हीं मजदूरों के लिए फ्री बस पास जारी करेगी, जो कंस्ट्रक्शन कार्य से जुड़े हुए हैं. ऐसे लोगों को सरकार की ओर से पास दिया जाएगा. बसों में यह पास दिखाने पर उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे. बता दें कि साल 2019 में अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए बस में मुफ्त सफर की शुरुआत की थी”.