TrendingUttar Pradesh

LU के इस विभाग को मिली इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की मेंबरशिप

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की इंस्टिट्यूशनल मेंबरशिप प्रदान की गई है। इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की सदस्यता मिलने से अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के सदस्य छात्रों, शिक्षकों, तकनीकी संवर्ग के सदस्य इंजीनियरिंग के विश्व स्तरीय शोध जर्नल को निःशुल्क पढ़ सकेंगे। साथ ही इसके जर्नल्स में अपने शोध प्रकाशित कर सकते हैं।

इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर के सदस्यों को शोध, तकनीकी सेमिनार, वर्कशॉप आदि के लिए ग्रांट प्रदान करता है। इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर के सदस्य देशभर में बने इनके गेस्ट हाउस, शैक्षिक गतिविधियों के दौरान प्रयोग कर सकते हैं। अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय को इंस्टिट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर की सदस्यता मिलने पर कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा संकाय सदस्यों को बधाई दी गई। उन्होंने, संकाय में स्नातक स्तर से छात्रों को शोध कराने के लिए प्रेरित किया। वहीं संकायाध्यक्ष प्रोफेसर एके सिंह ने संकाय में पांच स्टूडेंट चैप्टर एवं छात्रों को  इंस्टीट्यूशनल मेंबरशिप का सदस्य बनाने का शुभारंभ किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: