Trending

ब्रेकिंग : ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर बड़ा हादसा, तीन लोगों की मौत हो गई और इतने लोग बुरी तरह से जख्मी

ऋषिकेश : ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग(Rishikesh-Badrinath road)पर भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गयी । दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में छह लोग सवार थे। यह हादसा ऋषिकेश – बद्रीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास हुआ है। हादसा इतना भयंकर था की मौके पर तीन लोगों की मौत हो और एक घायल को डॉक्‍टरों ने अस्‍पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। दो अन्‍य घायलों को भी रेस्क्यू कर 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया था।

ये भी पढ़े :- खुशखबरी : मुनस्यारी के मल्ला जौहार रूट अब मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा, जानें कितने रुपए देना होगा किराया ?

हादसा का शिकार हुए वाहन चालक रविंद्र सिंह (37 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी उसाड़ा, उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एक अन्य यात्री को एम्स ऋ‍षिकेश ले जाया गया है। चालक रविंद्र सिंह ने बताया कि, ”वह शुक्रवार सुबह हरिद्वार से पांच यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे। ब्रह्मपुरी के समीप उनकी आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।”

दुर्घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकी रेती रितेश शाह ने बताया कि, ”घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया है। जबकि हादसे में कार सवार चार यात्रियों की मौत हो गई है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायल का नाम रविंद्र चव्हाण है। बातचीत में रविंद्र चव्हाण ने बताया कि वह सभी पांच दोस्त हैं, जो यात्रा के लिए यहां आए थे, सभी महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। रविंद्र चव्हाण की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है।”

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: