उत्तराखंड में बड़ा हादसा, रामनगर में कार में सवार 10 लोग बहे , इतने का शव बरामद
हल्द्वानी : उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला नैनीताल(Nainital) के गाँव रामनगर ढेला से बड़ा हादसा सामने आया है. गुरूवार की तडके सुबह पांच बजे पानी के तेज बहाव में अर्टिगा कार बह गयी. दुर्घटना का शिकार हुई कार में 10 लोग सवार थे. यह कार पंजाब के पटियाला की बताई जा रही है.
ये भी पढ़े :- महामारी से अनाथ हुये मासुमों का सरकार ने थामा हाथ
जानकारी के मुताबिक़, ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब के पटिलाया से आए 3 युवक व 7 स्थानीय युवतियां रुके थे। अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिमा पत्नी कान्हे आलम निवासी कार्बेट है। शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश का पानी सुबह सड़क पर आया था। यह बहाव अंदाजा न होने के वजह से कार चालक ने कार को बहाव में उतार दिया.
बहाव तेज होने की वजह से कार समेत सभी सवार सभी लोग बह गये. कार को बहता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू काम शुरू कर दिया. इसमें से कुल 9 लोगों की मौत हाे गई। इनमें से 6 युवतियां हैं व 3 युवक हैं। युवक पंजाब के पटियाला के बताए जा रहे साथ ही 6 युवतियां स्थानीय हैं। एकमात्र बची युवती नाजिमा अस्पताल में भर्ती है।