राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत इतने लोग हुए घायल
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई । जिसकी वजह से मौकाए वारदात पर ही एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत हो गईं और 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर बाड़मेर जिले के भूंका भगत सिंह मेगा हाइवे पर हुआ।
मौके पर ही चार की हुई मौत
टक्कर के वक्त बोलेरो गाड़ी में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे। वे सभी बाड़मेर से जसोल माजीसा मन्दिर के दर्शन कर के गुजरात वापस जा रहे थे। तभी सामने से आये ट्रक ने गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गयी । जिसमे 2 पुरुष और 2 महिलाएं है। बाकी घायलों को सिणधरी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के बाद हाइवे पर घण्टों लगा रहा जाम
टक्कर के बाद मौकाए वारदात पर पहुंची सिणधरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ बलदेव राम ने बताया कि , “टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की वजह से हाईवे पर काफी देर तक जाम लग रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो की मौत अस्पताल में हुई। हादसे में मृतकों की पहचान गोमती, भावना, चेना भाई, काना भाई के रूप में हुई है।