राजस्थान के बाद MP के मुरैना में बड़ा हादसा, सुखोई और मिराज क्रैश
दुर्घटना के बाद दोनों विमानों में आग लग गई | यह दोनों विमान ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरे थे |
MP: राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए | जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है | दुर्घटना के बाद दोनों विमानों में आग लग गई | यह दोनों विमान ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरे थे |
बताया जा रहा है कि विमान आपस में टकरा गए | सूचना मिलने पर सेना के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दस्ते ने खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है | अभी तक हादसे की सही जानकारी नहीं मिल पायी है |
A Sukhoi-30 and Mirage 2000 aircraft have crashed near Morena, Madhya Pradesh. Details awaited. Search and rescue operations launched: Defence Sources pic.twitter.com/p1WhVtjZEZ
— ANI (@ANI) January 28, 2023
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है | यह हादसा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में हुआ | दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे | सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गया है |