![](/wp-content/uploads/2021/12/act_5037753_835x547-m-780x470.jpg)
Delhi
आईजीआई स्टेडियम गेट पर बड़ा हादसा, ऑटो पर पलटा , इतने लोगों की हुआ मौत
दिल्ली। दिल्ली में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, आईजीआई स्टेडियम के पास तड़के कंटेनर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि, ऑटो ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद से कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस घटना की सूचना सुबह 7.27 बजे मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच शुरू करते हुए चालक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतकों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।