
UP Election 2022: ED ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने लिया VRS, BJP से लड़ सकते हैं चुनाव
राजेश्वर सिंह गाजियाबाद के साहिबाबाद से चुनाव लड़ सकते
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने भी कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के साथ वीआरएस ले लिया है। राजेश्वर सिंह के वीआरएस लेने के बाद उन्हें राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजेश्वर सिंह गाजियाबाद के साहिबाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के द्वारा आज प्रेस वार्ता जारी कर उत्तर प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया। चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही राजनीति पता चल गया है। राजनीति पारा चढ़ने के साथ साथ आप लोग दलबदल की प्रक्रिया के साथ एक नई सत्ता में नए जोश के साथ काम करने की लालसा दिखा रहे हैं। वही राजेश्वर सिंह ने एक बयान जारी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है।
गौरतलब है कि ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह के व्यास लेने की खबर के बाद राजनीति बताई जा रही है। वही पार्टी ज्वाइन करने से संबंधित मसले पर फिलहाल उन्होंने कोई उत्तर देने से मना किया है। आपको बता दें कि उनके पैसे लेने के लिए कई दिनों से अटकलें चल रही थी वह 1996 के पीपीएस अधिकारी हैं।