
असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली हैं बंपर भर्ती, ऐसे होगा चयन
संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं। भर्ती प्रक्रिया के जरिए बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छु अभ्यर्थी 15 अप्रैल से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती परीक्षा 8 अगस्त को देश भर में आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 15 अप्रैल, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 5 मई, 2021 (शाम 6 बजे तक)
आयु सीमा – अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया –
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा मानक परीक्षण और साक्षात्का/व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से संबंधित 250 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं पेपर में जनरल स्टडीज, निबंध लेखन और कंप्रीहेंशन से 200 अंकों के डिस्क्रिप्टिव सवाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
शारीरिक मापदंड – पुरुष की न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर और महिला की 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं पुरुष का वजन 50 किलोग्राम और महिला का 46 किलोग्राम होना जरूरी है।
फिजिकल टेस्ट – इसमें 100 मीटर और 800 मीटर की दौड़ करवाई जाती है। साथ लॉन्ग जम्प और शॉटपुट का आयोजन भी किया जाता है।