
मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ फ्रॉड , बैक कर्मी सहित पांच लोगों पर हुई कार्रवाही
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र काजीमोहम्मदपुर की रिटायर्ड प्रोफेसर मीना कुमारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जिसके चलते उनके खाते से 1 करोड़ का फ्रॉड किया गया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले पर कार्रवाही तेज कर दी है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस टीम का कहना है कि, “जेल में बंद पीएनबी के कैशियर नीतेश कुमार सिंह समेत पांच आरोपितों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य मिले हैं। इसके आधार पर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।”
गौरतलब है कि, पंजाब नेशनल बैक कर्मी की मिली भगत के चलते कुछ खाता धारकों के खाते से करोड़ों का फ्राड किया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। जिसके साथ ही पुलिस पूरे मामले का पर्दाफाश किया था। इसके बाद बैंककर्मी समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इन सभी ने पूरे गिरोह की जानकारी दी।
गिरफ्तार बैंककर्मी द्वारा दी गयी जनाकारी के मुताबिक फ्राड की राशि हवाला कारोबारियों के माध्यम से इनके पास पहुंचती है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से कारोबारियों बाहर है।मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि , नगर थाने में बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी ने भी खाते से फ्राड की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपितों पर चार्जशीट दायर की जा चुकी है। इसके अलावा अन्य केसों में चार्जशीट दायर करने की कवायद पूरी की जा रही। ”