
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी अब प्रदेश में हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। इसी क्रम में युवाओं को साधने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चुनाव के लिए युवा मोर्चा के छह क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए हैं इसमें पहलवान बबीता फोगाट का भी नाम शामिल है।
बता दें कि युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी दार्जिलिंग के सांसद राज बिष्ट ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की थी इस मुलाकात के दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्वेदी समेत राष्ट्रीय महासचिव वैभव सिंह भी मौजूद थे। बता दें कि विधानसभा 2022 के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में भाजपा ने निर्वाचन आयोग का सहयोग करते हुए 2500000 नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर आया है।
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हर विधानसभा क्षेत्र में 5000 नए मतदाताओं के नाम शामिल कराने का लक्ष्य पार्टी ने रखा था वही 403 विधानसभा क्षेत्र में अब तक 2015000 नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने का काम पार्टी ने किया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा व क्षेत्र के मीडिया प्रभारी खुर्शीद आलम ने कहा कि इन युवाओं का आयोजन 10 दिसंबर के बाद किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को जोड़ा जाएगा इसके लिए सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही है।