
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी भले ही तारीखों का ऐलान ना हुआ भारतीय जनता पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी तक चुनावी अभियान में जुड़ चुकी है। वही चुनावी मोड में अभी तक ना दिखने वाली मायावती ने भी अब अपने सियासी पत्ते खोलने का मन बना लिया है। यूपी चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती कब से प्रचार अभियानों में जुड़ेंगे और कब से अपनी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे इसके लिए कल बसपा कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है।
मनाया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए मायावती ने बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो 23 दिसंबर यानी गुरुवार को होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य सेक्टरों के प्रभारियों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के 75 जिला अध्यक्षों को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। अमित की जा रही है कि बसपा सुप्रीमो इस बैठक में आगे की रणनीति का खुलासा करेंगी और विधानसभा चुनाव के लिए मंथन करेंगी।
सूत्रों की माने तो कल पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में मायावती सभी नेताओं और सभी मुक्त सेक्टर प्रभारियों से बसपा की क्या स्थित है और उन्हें यूपी फतह करने के लिए क्या-क्या करने की जरूरत है इसका फीडबैक लेंगे और फिर उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगी। फिलहाल कुछ समय से मायावती लखनऊ में ही रहकर यूपी की सियासत पर नजर रखी हुई है।