TrendingUttar Pradesh

भदोही : पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र लगा बड़ा झटका, आर्म्स एक्ट में हुई तीन साल की जेल

भदोही : ज्ञानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र को कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने सोमवार को यह सजा आर्म्स एक्ट के मुकदमे में सुनाई है। वर्ष 2009 के केस में एसीजेएम साधना गिरी की कोर्ट ने फैसला सुनाया। ज्ञानपुर के पूर्व एमएलए विजय मिश्र वर्तमान में आगरा जेल में निरुद्ध हैं। उन्‍हें कड़ी सुरक्षा के बीच आज भदोही कोर्ट में पेश किया गया।

ये भी पढ़े :- Liquor Policy Scam: सीबीआई दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

चार बार विधायक रहे विजय मिश्र के विरुद्ध 70 से ज्‍यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ बसपा सरकार में पुलिस ने वर्ष 2009 में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया था। उसके बाद सपा सरकार आने के बाद मुकदमे की सुनवाई लंबित हो गई। हालांकि, वर्ष 2020 में जेल जाने के बाद उसे उनके नए और पुराने मामले में सुनवाई तेज हुई।

ये भी पढ़े :- इस साल अंतरिक्ष में मनेगी दिवाली ! इस तारीख को प्रक्षेपित किया जाएगा देश का सबसे ताकतवर रॉकेट ‘लॉन्च व्हीकल मार्क 3’

ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चार बार चुने गए विधायक

लगभग 13 साल तक चली सुनवाई के बाद सोमवार को एसीजेएम साधना गिरी की कोर्ट ने आर्म्स एक्ट के केस में विजय मिश्रा को तीन साल कारावास की सजा सुनाई। जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश पांडेय और सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के केस में अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है। बता दें कि विजय मिश्रा तीन बार सपा और चौथी बार निषाद पार्टी से विधायक चुने गए थे। ज्ञानपुर विधानसभा एक ऐसी सीट थी, जिस पर आजादी के बाद कोई दोबारा विधायक नहीं हुआ, लेकिन वह इस सीट से चार बार विधायक चुने गए।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: