
मानसून की पहली बारिश में बिहार के हाल बेहाल, कई जगहों पर भरा पानी
बिहार में इस बार मानसून अपने समय से पहले ही प्रकट हो गया है ऐसे में राज्य के हाल बेहाल ( Bihar’s condition ) होते नजर आ रहे हैं आपको इस बात की जानकारी हो कि बिहार में 12 जून को दक्षिणी पश्चिमी मानसून की एंट्री के बाद अब बेहतरीन बारिश हो रही है। वहीं बिहार में हो रही इस बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। राज्य के समस्तीपुर जिले में लगातार बारिश से शहर में जलभराव के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है वहीं कई जगहों पर पेड़ टूट कर गिर पड़े हैं। बताया जा रहा है कि बारिश होते ही कई इलाकों में बिजली गुल हो जाती है।

सदर अस्पताल में भरा पानी
मिली जानकारी की माने तो बताया जा रहा है कि बिहार के समस्तीपुर में बीते कुछ दिनों से तेज हवाएं और जोरदार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अस्पताल परिसर में पानी भर गया है सदर अस्पताल के कर्मी और मरीज के परिजन पानी में ही आवाजाही कर रहे हैं इसके चलते मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है ऐसे में बिहार वासियों की समस्या और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े : आरजेडी सुप्रीमो से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, बिहार में गरमाई सियासत
क्या है मौसम विभाग की चेतावनी ?
बिहार के मौसम विभाग ने आज यारी मंगलवार को राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया था जबकि कल यानी बुधवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है भारी बारिश के कारण डीएम दफ्तर परिसर में भी काफी पानी भर चुका है इसके अलावा शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव होता देखा गया है।