
India Rise Special
वाराणसी: हार्दिक पटेल का काशी दौरा आज, डोर-टू-डोर करेंगे जनसंपर्क
वाराणसी में अभी 2 ही प्रत्याशी घोषित
वाराणसीः गुजरात की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज काशी में रहेंगे। काशी प्रवास के दौरान वह डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही युवा संसद में शामिल होंगे। इसके बाद पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव में पटेल समाज के लोगों के साथ चौपाल करेंगे।
9 बजे चौक से शुरू करेंगे जनसंपर्क
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि भारतीय राजनीति में अपने अनोखे तेवर और संघर्षों के प्रतिमान गढ़ने वाले युवाओं के आदर्श और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल सुबह 9:30 बजे चौक स्थित लक्ष्मी चाय की दुकान पर पहुंचेंगे। चौक क्षेत्र से वह गुजराती समाज के लोगों और काशीवासियों से डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे वह चांदपुर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में उत्तर प्रदेश के युवाओं के सुनहरे भविष्य से जुड़े कांग्रेस के भर्ती विधान घोषणापत्र पर युवा साथियों के साथ संवाद करेगें। युवा संवाद के बाद हार्दिक पटेल दोपहर 2:30 बजे पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव में बसंत पटेल के यहां पटेल समुदाय के लोगों की चौपाल में शामिल होंगे।
वाराणसी में अभी 2 ही प्रत्याशी घोषित
हार्दिक पटेल वाराणसी में चौक क्षेत्र से डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे, लेकिन अभी तक शहर की किसी भी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों में से अब तक कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीट पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। इसके तहत पिंडरा विधानसभा से पूर्व मंत्री अजय राय और रोहनिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल प्रत्याशी हैं।