
हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, गढ़ लछोग में इतने कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
सोलन : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव(assembly elections) से पहले ही सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, इसके साथ ही जीत की तैयारियों में जुट गयी है. इसी वक्त भाजपा(BJP) को बड़ा झटका लगा है. जिसके साथ सोलन में भाजपा के कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा को करारा झटका लगा है.
ये भी पढ़े :- उत्तरकाशी के चार जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, तीन दिन लगातार बारिश की संभावना
कांग्रेस ने रविवार को भी कंडाघाट ब्लॉक के लछोग गांव से तीर्थ राम, रूप लाल, रंजीत आदि कई भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ा. सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने कांग्रेस का पटका डालकर नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.
आपको बता दे कि , हिमाचल का यह गांव भाजपा का गढ़ माना जाता गया है. शांडिल की टीम ने सेंधमारी कर भाजपा को खासा नुकसान पहुंचाया है. इस मौके पर विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि , ”कांग्रेस की कार्यप्रणाली और विचारधारा को देखकर भाजपा कार्यकर्ता भी बेहद नाराज़ हैं. यही वजह है कि वह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.”
शांडिल ने कहा कि, ”इनका मानना है कि संतुलित विकास केवल कांग्रेस करवा सकती है और कांग्रेस पार्टी में ही कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलता है. यही वजह है कि वह भाजपा की विचारधारा को त्याग कर वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जिनका वह स्वागत करते हैं.”