
देहरादून में हुआ 38वें गोल्ड कप का आगाज, देश भर जानिए कितनी टीमें लेंगी प्रतिभाग ?
देहरादून : उत्तराखंड के देहरादून(Dehradun) में देव भूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन (Dev Bhoomi Gold Cup Cricket Association) की ओर से 38वें गोल्ड कप का आज से आगाज किया गया. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है । इस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल(Subodh Uniyal) अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त भी किया।
गोल्ड कप की शुरुआत के साथ खेले गये उद्घाटन मुकाबला में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (Chhattisgarh Cricket Association) और क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ग्रीन के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कोहली, उपाध्यक्ष, राजीव जिंदल, सचिव पीसी वर्मा, कोषाध्यक्ष एएस मेगवाल आदि उपस्थित रहे। इस गोल्ड कप प्रतियोगिता में देश भर से कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। इस कप का अंतिम मुकाबला पांच जून को खेला जाएगा,
हीरा सिंह बिष्ट ने समर्थकों ने किया धरना प्रदर्शन
उद्घाटन शुक्रवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच तनुष क्रिकेट एकेडमी में एफसीआइ और एयर फोर्स के बीच खेला जाएगा। गोल्ड कप के आयोजन के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए आयोजन समिति ने पुलिस को सूचना दी है। हीरा सिंह बिष्ट ने समर्थकों के साथ स्पोट्र्स कालेज के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. हालांकि, गोल्ड कप के उद्घाटन में विवाद की आशंका भी बनी हुई है। इसी क्रम में सीएयू के सदस्य हीरा सिंह बिष्ट खुद को देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से नाराज हैं और उन्होंने अपने समर्थकों संग शुक्रवार की सुबह स्पोट्र्स कालेज के गेट पर धरना दिया। उन्होंने अपने धरने को सफल बनाने के लिए इंटक समेत अन्य संगठनों से शामिल होने का आह्वान किया था।