IndiaIndia - WorldTrending

भारत आने से पहले शेख हसीना ने की पीएम मोदी की तारीफ, भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को लेकर कही ये बात …

नेशनल डेस्क : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज भारत दौरे पर आएंगी। भारत दौरे पर आने से पहले शेख हसीना ने एक इंटरव्यू में भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने भारत को एक परखा हुआ दोस्त बताया है।

ये भी पढ़े :- लखनऊ : हजरतगंज के लेवाना होटल लगी भयंकर आग, बचाव कार्य में जुटी दमकल की कई गाड़ियाँ

हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को विश्वसनीय साथी बताया। उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि, हम 1971 के युद्ध के दौरान भारत के योगदान को हमेशा याद रखेंगे। 1975 में जब मैंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया था। तब तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री ने हमें भारत में आश्रय दिया था। भारत और बांग्लादेश करीबी पड़ोसी हैं।

ये भी पढ़े :-कांग्रेस नेता राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- क्रांति है पीएम जन-धन योजना

मैं हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती को महत्व देती हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि, ये दोस्ती हमारे लोगों के लिए है। ये देखना हमारी प्राथमिकता है कि, दोनों देशों के बीच व्यापार को कैसे बेहतर बनाया जाए। इसके अलावा शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा कि, रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। भारत ने जब अपने छात्रों को वहां से निकाला तब हमारे छात्रों को भी वहां से निकाला, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करती हूं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: