Beauty tips: ब्यूटी रूटीन में शामिल करें ये नेचुरल चीजें, पाएं निखरी त्वचा
Beauty tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में दूषित पर्यावरण में मौजूद गन्दगी हमारे त्वचा को न सिर्फ नुकसान पहुंचाती है बल्कि इनका कलर भी दबा देती है।
केमिकलयुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से हमारे त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है इसीलिए नेचुरल तरीके खोजने और पर्यावरण के अनुकूल बनने से बचते हैं।
लेकिन अब समय आ गया है कि हम इसे बदलें। आप अपने ब्यूटी रूटीन में ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जो किफायती और नेचुरल हों ।
इन नेचुरल DIY ऑप्शन्स पर स्विच करें-
लूफा और शॉवर जेल की जगह दूध-हस्क
क्या आप जानती हैं कि हस्क यानी कि धान के पौधे से चावल निकल जाने के बाद जो भूसी बचती है, उसका प्रयोग आप लूफा की जगह कर सकती है। यह नेचुरल है, फ्री है और किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाती है। साथ ही महंगे शावर जैल की जगह दूध का इस्तेमाल करें।
केमिकल बेस्ड शैम्पू की जगह बीयर-विनेगर
बीयर शैम्पू और एप्पल साइडर विनेगर को साथ मिलाकर आप अपने बालों शाइनी और स्वस्थ बना सकते है।
मेकअप रिमूवर की जगह ग्रेपसीड ऑयल
मेकअप को रिमूव करने का बेस्ट तरीका है, ग्रेपसीड ऑयल। यह बहुत लाइट होता है और यह आसानी से निकल जाता है। चेहरा धोने से पहले मेकअप को हटाने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल करें।
हानिकारक हेयर कलर के बजाय मेहंदी
बालों को कलर करने से बाल खराब हो जाते है भले ही ये कंपनियां अपने हेयर कलर्स को अमोनिया मुक्त और ऑयल रिच होने का दावा करें मगर हकीकत में ये नुकसानदेह होती है। इसलिए आप नेचुरल मेहंदी लगाएं।
शीट मास्क की जगह शहद-दही फेस मास्क
शीट मास्क आपकी त्वचा को ब्राइट और हाइड्रेट करते हैं। नेचुरल शीट मास्क आपके स्किन को नैचरली ब्राइट बनाता। शहद और दही से बना प्रभावी फेस पैक आपकी त्वचा को शाइनी बनाता है और इसे ब्राइटन करता है।
यह भी पढ़ें: Skincare: फलों के छिलकों से बढ़ाए खूबसुरती, ऐसे करें इनका इस्तेमाल