
UP Election 2022: चुनावी बिगुल बजते ही यूपी में आचार संहिता लागू
जानें क्या है आचार संहिता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श अचार संहिता लागू हो गयी है| आपको बता दें की आयोग के द्वारा चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों में अचार संहिता लागू हो गयी है| राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में स्वतंत्र चुनाव के लिए अचार संहिता का पालन करना सभी राजनीतिक दलो की जिम्मेदारी होती है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं। प्रदेश में अचार संहिता लागू होते ही राजनितिक दल से लेकर आम मतदाता तक कोई इसका पालन करना होता है। आचार संता में कई तरह के नियम है जिनका पालन करना जरुरी होता है वही नियम तोड़ने वालों के लिए सजा का भी प्रावधान है।
जानें क्या है आचार संहिता
राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं। आचार संहिता का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक दलों में होने वाले मतभेदों को रोकना, सार्वजनिक धन के प्रयोग को रोकना निष्पक्ष चुनाव कराना और शांति व्यवस्था बनाए रखना।
आदर्श आचार संहिता में पाबंदियां
1. सार्वजनिक उद्घाटन, शिलान्यास बंद.
2. नए कामों की स्वीकृति बंद.
3. सरकार की उपलब्धियों वाले होर्डिंग्स नहीं लगेंगे.
4. संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में नहीं होंगे शासकीय दौरे.
5. सरकारी वाहनों में नहीं लगेंगे सायरन.
6. सरकार की उपलब्धियों वाले लगे हुए होर्डिंग्स हटाए जाएंगे.
7. सरकारी भवनों में पीएम, सीएम, मंत्री, राजनीतिक व्यक्तियों के फोटो निषेध रहेंगे.
8. सरकार की उपलब्धियों वाले प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य मीडिया में विज्ञापन नहीं दे सकेंगे.
9. किसी तरह के रिश्वत या प्रलोभन से बचें. ना दें, ना लें.
10. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर खास खयाल रखें. आपकी एक पोस्ट आपको जेल भेजने के लिए काफी है. इसलिए किसी तरह मैसेज को शेयर करने या लिखने से पहले आचार संहिता के नियमों को ध्यान से पढ़ लें.