उत्तराखंड में जगह – जगह कूड़ा फेंकने वाले हो जाए सावधान, ऐसे करते पकड़े जाने पर होगी ये कार्यवाही
अल्मोड़ा : उत्तराखंड के जिला अल्मोड़ा को उसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसकी खूबसूरती के लिए ही देश – विदेश यहाँ लोग पहुँचते है। लेकिन बीते कुछ समय से लोगों द्वारा जगह – जगह फैलाए जा रहे कूड़े से एतिहासिक नगरी की खूबसूरती पर दाग लग रहा है। ऐसे में प्रशासन ने इसको लेकर सख्ती बरतने का फैसाला लिया है। जिसको लेकर जगह – जगह कूड़ा फैलाने वाले लोगों पर नगर पालिका प्रशासन सख्त कार्यवाही करेंगा।
व्यक्ति को आरोपी पाते हुए देना होगा जुर्माना
अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की, ”अल्मोड़ा शहर में सुबह और शाम कूड़े के वाहन कूड़ा उठाने के लिए जाते हैं. इसके अलावा बाजारों में तीन बार झाड़ू लगाया जाता है, जिसके बावजूद भी लोग अभी भी कूड़े को खुले में फेंक रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई भी कूड़ा खुले में फेंकते हुए नजर आएगा, तो उसपर जुर्माना लगाया जाएगा. कूड़ा फेंकने वालों पर 100 से लेकर 5000 तक जुर्माना हो सकता है. पालिका द्वारा कूड़े को उठाने का शुल्क भी लिया जाता है. हर महीने में घर से 20 और दुकानों से 50 का शुल्क लिया जाता है.”