Sports
BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन का पड़ा असर
स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली और फिटनेस के लिए इंजेक्शन सहित कई सनसनीखेज खुलासे
स्पोर्ट्स डेस्क: खेल जगत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है| BCCI के मुख्य सेलेक्टर चेतन शर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है| अभी तक उनके इस्तीफ़ा देने का कोई कारण सामने नहीं आय है | बता दें कि उनका एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। शुक्रवार को पता चला कि चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली और फिटनेस के लिए इंजेक्शन सहित कई सनसनीखेज खुलासे किए थे।
रिलीज हुआ हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर ‘कंधार’ का टीजर, रोमांचित है बटलर और अली फजल का एक्शन
बता दें कि चेतन शर्मा 7 जनवरी 2023 को ही दोबारा BCCI के चीफ सेलेक्टर बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल था, लेकिन इस बार 40 दिन में ही उनका यह कार्यकाल खत्म हो गया।