महंगे साबुन और बॉडी वॉश से ज्यादा फायदेमंद है इस चीज से स्नान करना, त्वचा में चमक के साथ देगा सॉफ्टनेस
हम रोजाना नहाते हैं और अपने आप को खुशबूदार बनाने के लिए महंगे से महंगा प्रोडक्ट हम यूज करते हैं। कभी बॉडी बॉश कभी बॉडी स्क्रब, कभी महंगे खुशबूदार जेल आदी लगाकर हम अपनी बॉडी को शाइनी और सॉफ्ट बनाते हैं, लेकिन अगर आप इतना ही निखार और सॉफ्ट स्किन चाहती हैं तो ये आप किसी महंगे प्रोडक्ट का नहीं बल्की मुल्तानी मिट्टी से भी आप नहा कर अपनी बॉडी को सॉफ्ट बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसके और भी फायदे।
ये भी पढ़े :- क्या आप भी नींद न आने की समस्या से है परेशान, तो अपनाएं ये एक्सरसाइज
शरीर से गंदगी को साफ करे
दरअसल मुल्तानी मिट्टी आपके शरीर के लिए काफी अच्छी होती है। ये शरीर में जमा मैल और गंदगी को एक दम साफ कर देती है और आपकी स्किन पहले से भी ज्यादा निखरी दिखाई देगी।
एक्ट्रा ऑयल को कहे टाटा
अगर आपकी ऑयली स्किन है तो फोडे फुंसी निकलने की उम्मीद ज्यादा होती है। अगर आप अपने शरीर में मुल्तानी मिट्टी लगाएंगे तो ये बॉडी में जमा एक्ट्रा ऑयल को दूर कर देगा।
ये भी पढ़े :- चुकन्दर के जूस को प्रतिदिन पीने मिलेगे हजारों फायदे, दूर हो जाएगी ये बीमारियाँ
बेहतरीन स्क्रब
मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन स्क्रब के लिए भी यूज की जाती है अगर आपके शरीर में कहीं भी डेड स्किन है तो ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन होगा।