Bareilly News: BBL Public School में वन महोत्सव, बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
वन महोत्सव के तहत स्कूल में आयोजित की गईं कई प्रतियोगिताएं
बरेली: जनपद में पीलीभीत रोड स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल में ‘वन महोत्सव’ कार्यक्रम चल रहा है। इसकी शुरुआत अकादमिक प्रभारी आरके शर्मा, गुंजन अग्रवाल, निशा शर्मा, पूजा पाठक और आयोजन समिति के शिक्षकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नाटकों, गीतों और कविताओं को प्रस्तुतिकरण किया।
वन महोत्सव सप्ताह के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने पक्षियों के संरक्षण के लिए, पक्षियों के रहने के लिए घोंसलों के साथ-साथ उनके खाने के लिए दाने के बर्तनों एवं पानी पीने के लिए सकोरों को अपने घर की छत पर रखने का संकल्प लिया। साथ ही अखबार से पेपर बैग बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली से पर्यावरण संरक्षण की अपील
इस दौरान स्टूडेंट्स ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया और ‘ग्रीन बरेली, क्लीन बरेली’ के नारे को वास्तविक रूप देने का संकल्प लिया। उन्होंने ‘चिपको आंदोलन’ का प्रदर्शन करते हुए पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प, पेड़ों पर राखी बांधकर लिया। इसके अलावा खराब एल्मुनियम फाइल से सजावटी डॉल्फिन एवं अन्य सामग्री तैयार की। स्टूडेंट्स ने ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ’ जागरूकता रैली निकालकर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
विद्यालय की ओर से जुलाई माह में जन्मे स्टूडेंट्स के जन्मदिन पर उन्हें अनेक प्रकार के पौधे ‘ग्रीन गिफ्ट’ के रूप में भेंट किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना जोशी ने कहा कि हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम से कम 10 पौधों का रोपण करें। उन्होंने कहा, आयुर्वेद में नीम के पेड़ को वैद्यराज कहा गया है, क्योंकि वृक्ष के पत्ते, छाल, जड़, फल और उसके बीज विभिन्न रोगों का निवारण करते है।
प्रबंधक ने प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित
डॉ. अल्पना जोशी ने आगे कहा कि बरगद का वृक्ष प्रकृति का वातानुकूलन है, क्योंकि अन्य वृक्षों के मुताबिक बरगद के वृक्ष के नीचे का तापमान 5 से 7 डिग्री तक कम रहता है। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सर्वेश अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके साथ ही शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दीं।