India Rise Special

Bareilly News: BBL Public School में Fancy Dress Competition, Parents भी रहे मौजूद

नाथ नगरी बरेली के बीबीएल पब्लिक स्कूल में इस साल भी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया… प्रतियोगिता में 192 नौनिहालों ने प्रतिभाग किया…. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने क्यूट अंदाज़ से अभिभावकों और दर्शकों का मन मोह लिया…..प्रतियोगिता में कोई एस्ट्रोनॉट की ड्रेस में नज़र आया तो कोई चन्द्रयान को ले जाने वाले रॉकेट की तरह…किसी ने लक्ष्मीबाई की तरह हाथ में शमशीर उठाई तो किसी ने छत्रपति शिवाजी की तलवार…..

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीबीएल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अल्पना जोशी ने बताया कि हर इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों को प्लेटफार्म दिया जाता है इससे बच्चों की प्रोग्रेस को परखा जाता है….आयोजन में बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया. अभिभावकों ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रतिभाग करना बहुत जरूरी है….. परफॉर्मेंस देना जरूरी होता है……इससे बच्चों को आगे चलने में बहुत मदत मिलती हैं…… कार्यक्रम मे शामिल हुए अभिभावकों ने अपने बच्चों को रंगबिरंगे गेट-अप को देखकर ख़ुशी ज़ाहिर की…..उन्होंने स्कूल को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में हेजिटेशन दूर होता है…..वीओ एंड: कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करके उनका हौसला भी बढ़ाया गया.

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: