TrendingUttar Pradesh
बरेली : खुद डिजाइन करें अपने कपड़े, वैन लेकर घर तक पहुंच रहे फैशन डिजाइनर
टेक्नोऑप्टिमाइज मार्केटिंग सर्विसेज का स्टार्टअप शुरू किया है। यह सभी स्टार्टअप आईकॉन क्रियोटोस इनक्यूबेटर सेंटर में रजिस्टर्ड करवाने के बाद आगे बढ़े हैं।
बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के इनक्यूबेशन सेंटर से रजिस्टर्ड जिले के चार स्टार्टअप ने कार्य शुरू कर दिया है। ये स्टार्टअप आपको खुद ऑनलाइन कपड़ों को डिजाइन करने का मौका दे रहे हैं। इसके अलावा घर पर फैशन डिजाइनर की वैन भी भेजी जा रही है।
एआई पर आधारित स्टार्टअप
शहर की नंदिता ने यूनिहृाज स्टाइलिंग के नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया है। उन्होंने बताया कि लोग ऑनलाइन कपड़े मंगवा लेते हैं। लेकिन कई बार उनको ये कपड़े फिट नहीं होते हैं। इसलिए हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्टार्टअप शुरू किया है। इसमें लोग खुद कपड़ों को डिजाइन कर सकते हैं। वहीं साक्षी पाठक ने डेस्टिनी फैशन बुटीक स्टार्टअप शुरू किया है। इसमें आपके घर फैशन डिजाइनर वैन लेकर पहुंचेंगे। अंकित ने वेबसाइट कंटेंट क्रिएशन और मनीष ने टेक्नोऑप्टिमाइज मार्केटिंग सर्विसेज का स्टार्टअप शुरू किया है। यह सभी स्टार्टअप आईकॉन क्रियोटोस इनक्यूबेटर सेंटर में रजिस्टर्ड करवाने के बाद आगे बढ़े हैं।
छह स्टार्टअप पोर्टल पर अपलोड
सेंटर के चेयरमैन शशि भूषण ने बताया कि आइकॉन क्रियेटर प्रदेश का इकलौता ऐसा सेंटर है, जिसमें 70 फीसदी सीटें महिला स्टार्टअप के लिए आरक्षित हैं। यहां पर वर्किंग स्पेस, लैब, मीटिंग रूम, काउंसिलिंग रूम की भी सुविधा है। डायरेक्टर कीर्तिका धौनी और काउंसलर निशि चौधरी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं।