
तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयार दिल्ली सरकार, 5000 हेल्थ असिस्टेंट को दी जाएगी ट्रेनिंग
भारत कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से अब काफी तेजी से उभर रहा है आपको बता दें कि राज्य सरकारों द्वारा लगाया गया लॉकडाउन सफल रहा और अब लगभग हर जगह कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है वहीं अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जो काफी रफ्तार से आगे बढ़ रही है लेकिन अभी भी संकट पूरी तरह टला नहीं है क्योंकि अभी तीसरी लहर आने की संभावनाएं तेज हो रही है ऐसे में दिल्ली सरकार ने पहले से तैयारियां करना शुरू कर दिया है ताकि दिल्ली में दूसरी लहर जैसे हाल दोबारा ना हो।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की है तीसरी लहर कई देशों में आ चुकी है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि सितंबर महीने से यह लहर भारत में प्रवेश करेगी ऐसे में दिल्ली सरकार इन दिनों मिशन मोड पर काम कर रही है जानकारी की माने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार 5000 हेल्थ असिस्टेंट को ट्रेनिंग देगी जो डॉक्टर के साथ मिलकर काम करेंगे।
कौन कर सकता है यह ट्रेनिंग ?
बता दें कि 17 जून से इसके लिए आवेदन शुरू हो जाएगा और 28 जून से ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी यदि आप इच्छुक है तो आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं वही 500 500 लोगों का बेस तैयार किया जाएगा जिसकी 2 हफ्ते तक ट्रेनिंग चलेगी इस ट्रेनिंग के लिए 12वीं पास युवा योग्य हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद और गौरव वासन कि खत्म हुई लड़ाई
आवेदनकर्ताओं की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। पहले आओ पहले पाओ (फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व) के आधार पर ट्रेनिंग होगी। केजरीवाल ने आगे कहा कि इस पूरे कदम से दिल्ली को तीसरी लहर से लड़ने में बड़ी मदद मिलेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली में थर्ड वेव आए ही न लेकिन आती है तो हम इसका मुकाबला मजबूती के साथ करेंगे।