बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पीएम मोदी के साथ वार्ता आज, कई समझौतों पर लगेगी मुहर
यात्रा के पहले दिन शेख हसीना ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई मुद्दों पर चर्चा की।
शेख हसीना को मजबूत बनाए रखना चाहता है भारत
नई दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगी। इस बीच दोनों देशों के रिश्तो को और अधिक विस्तार देने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 4 दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंची। यात्रा के पहले दिन शेख हसीना ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई मुद्दों पर चर्चा की।
बांग्लादेश के साथ नदी जल बंटवारे समेत कई समझौतों पर लगेगी मुहर
प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और व्यापार कौन है ऊंचाइयां देने के लिए कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत कई समझौतों पर मोहर लगेगी।
8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
दोनों देशों के बीच 1.42 लाख करोड़ का है व्यापार
दोनों देशों का जो आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए जेल रेल और हवाई संपर्क बनाने का है । बीते 5 साल में धूप अच्छी व्यापार में 100 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है और यह 9 अरब से $18 यानी करीब 1.42 लाख करोड़ पहुंच गया है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020 के 9.69 अरब डालर की तुलना में वित्त वर्ष 21 में भारत ने बांग्लादेश को 16.15 अरब डालर का निर्यात किया है।
शेख हसीना को मजबूत बनाए रखना चाहता है भारत
आपको बता दें कि कूटनीतिक दृष्टि से बांग्लादेश और शेख हसीना दोनों भारत के लिए बेहद अहम हैं।क्योंकि शेख हसीना और उनकी पार्टी भारत से ऐतिहासिक रूप से बेहतर संबंध रहे हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसकी मुखिया खालिदा जिया करो भारत विरोधी रहा है। जिया के सत्ता में रहते बांग्लादेश भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन गया था हालांकि शेख हसीना के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हुए। वहीं पूर्वोत्तर की उग्रवाद से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने में बांग्लादेश ने भारत की लगातार मदद की है इसलिए भारत शेख हसीना की कुर्सी मजबूत बनाए रखना चाहता है।