
दिल्ली में दो मासूम बच्चों ने कोरोना से तोड़ा दम
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण जहां कम हो रहा है वही अब बच्चों पर भी कोरोना वायरस संक्रमण का असर देखने को मिल रहा है हालांकि अनुमान लगाया जा रहा था कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों पर कोरोना वायरस संक्रमण का असर देखने को मिलेगा लेकिन दिल्ली में दो मासूम( Two innocent ) नन्हे बच्चों की कोरोना वायरस संक्रमण से जान चली गई।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी
राजधानी दिल्ली में बीते 2 दिनों में 5 साल की परी और 9 साल के क्रिसू की कुरौना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई इन दोनों बच्चों को इलाज दिल्ली के ज़ी टीवी अस्पताल में किया जा रहा था जहां दोनों बच्चों ने अपना दम तोड़ दिया वही उत्तर पूर्वी दिल्ली के मदन गिरी इलाके में रहने वाले प्रह्लाद और उनकी पत्नी और रिश्तेदार सदमे में है. घर में मातम छाया हुआ है.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी
किसी को मालूम नहीं था कि उसके हंसते खेलते परिवार को कोरोना की नजर लग जाएगी. प्रह्लाद ने बताया कि उसे 6 मई को जीटीबी अस्पताल में कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एडमिट कराया गया था. छह दिन तक वह वेंटिलेटर पर रही. इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई.