
India Rise Special
हिमाचल में गर्मी बढ़ने से 20 पहले शुरू हुआ समर पर्यटन सीजन
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रो में तेजी से बढ़ रही गर्मी की वजह से में गर्मी बढ़ने इस साल समर पर्यटन सीजन करीब 15 से 20 दिन पहले ही शुरू हो गया है। लेकिन इस साल मार्च के अंतिम सप्ताह से ही सैलानियों की आमद बढ़ गई है।
शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली और डलहौजी सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। कोरोना महामारी के चलते दो साल तक घरों में कैद रहे लोग सैर-सपाटे के लिए उत्साहित हैं। शिमला में वीकेंड के अलावा हफ्ते के अन्य दिनों के लिए होटलों की एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है। भारी संख्या में पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है।