EntertainmentTrending

बालाजी टेलीफिल्म्स के एक्स COO जुल्फिकार खान केन्या से हुए लापता, परिवार ने भारत सरकार से की मदद की मांग

एंटरटेनमेंट डेस्क :  स्टार और बालाजी के पूर्व सीनियर एग्जीक्यूटिव जुल्फिकार खान(Zulfiqar Khan) 80 दिन से लापता हैं। दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, जुल्फिकार खान 21 जुलाई 2022 से केन्या में लापता हैं।

लोकल टैक्सी से गायब हुए है जुल्फिकार

 एक इंटरव्यू के दौरा जुल्फिकार के रिलेटिव अकील हुसैन ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ‘उन्होंने हमें कुछ और इंडियन लोगों के साथ केन्या में एक पार्टी में शिरकत करने की बात बताई थी। जुल्फिकार उनमें से एक के साथ देर रात एक लोकल टैक्सी वाले के साथ निकले थे। इसके बाद अगली सुबह गाड़ी के सभी दरवाजे खुले हुए पाए गए थे, लेकिन उसका इंजन  चल रहा था। हालांकि गाड़ी में जो लोग मौजूद थे अभी उनका कुछ पता नहीं चला है।’

24 को होने वाली थी वापसी 

इसके आगे हुसैन ने बताया, ‘हमने उनके इस वेकेशन की कई फोटोज और उन्होंने वहां कि जिन चीजों को बताया था उसे बहुत एक्साइटेड हो कर सुना था। उन्होंने अपने दोस्तों को फोन पर बताया था कि वो 24 जुलाई को लौट रहे हैं। इसके बाद से ही जुल्फिकार लापता हो गए।’

ये भी पढ़े :- अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई का बड़ा खुलासा, अगले साल जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही अभिनेत्री

दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया #BringZulfiBack अभियान 

दिग्गज जुल्फिकार 48 साल के हैं और वह मुंबई के रहने वाले हैं। लापता होने के बाद से जुल्फिकार के परिवार ने भारत सरकार से उनका पता लगाने की गुहार लगाई है, लेकिन फिलहाल अभी उनका कुछ भी पता नहीं लग पाया है। जुल्फिकार खान के दोस्तों ने सरकार का ध्यान खींचने के लिए #BringZulfiBack ऑनलाइन एक अभियान शुरू किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: