दिल्ली : दिल्ली से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मध्य दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में बजरंग दल(Bajrang Dal) के कार्यकर्ता नितेश कुमार फोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें साफ़ दिखाई पड़ रहा है की किस तरह से दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक युवक को सरेआम पीटा जा रहा है कि हार कर उसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई ।
Bajrang Dal activist murder : Delhi Police says it's a case of scuffle that broke out over the issue of Honking. There is no communal reason ascertained so far. In this video – Nitesh and Alok – can be seen where they waylaid the bikers. pic.twitter.com/fbjabueH9e
— Alok Arjun Singh (@AlokReporter) October 16, 2022
पीड़ित नितेश की मौत से नाराज परिजनों और शादीपुर के ग्रामीणों ने पटेल नगर की मुख्य सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और दूसरे समुदाय के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। हालांकि, करीब दो घंटे बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया। पुलिस ने आरोपी उजेफा, अदनान और अब्बास की पहचान कर वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में भी जुट गयी है।